India T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मंगलवार को ऐलान हो गया। रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं। 15 सदस्यीय टीम में कई नाम चौंकाने वाले हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में मौका मिला है। वहीं, चोट की वजह से करीब डेढ़ साल टीम इंडिया से दूर रहे विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की वापसी हुई है। वहीं, बैकअप विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन जगह बनाने में सफल रहे हैं
शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद 9 जून को भारत की टक्कर न्यूयॉर्क में ही पाकिस्तान से होगी। इसके बाद भारत को 12 जून को अमेरिका और फिर 15 जून को कनाडा से भिड़ना है
दूसरे विकेटकीपर की रेस में संजू सैमसन, केएल राहुल, जितेश शर्मा, ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल थे। लेकिन, संजू ने बाजी मार ली। ऋषभ पंत ने जिस तरह से आईपीएल 2024 में दमदार वापसी की। उसके बाद से ये साफ हो गया था कि पंत ही फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर होंगे। पंत दिसंबर 2022 में कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे और तब से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे। उन्होंने करीब 16 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की है।