मध्यप्रदेश
Trending

Honey Trap Case: हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले की सुनवाई आज

विज्ञापन

Honey Trap Caseइंदौर। मध्य प्रदेश के हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले की सुनवाई सोमवार को इंदौर की एक अदालत में होने जा रही है। मामले की जांच कर रही एसआईटी सुनवाई में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को भेजे गए नोटिस पर रिपोर्ट पेश करेगी। 

2019 में हुए हनीट्रैप मामला पूरे मध्य प्रदेश में चर्चित रहा जिसमें नगर निगम के चीफ इंजीनियर हरभजन सिंह ने पलासिया पुलिस में लिखित शिकायत की थी कि कुछ युवतियों ने उनका अश्लील वीडियो बनाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग की है। यह युवतियां  3 करोड़ रुपए की मांग कर रही है।  

पुलिस ने इस पूरी शिकायत पर पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया था और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने SIT का गठन किया था और SIT  के गठन के बाद कोर्ट में चार्जशीट एसआईटी ने पेश की थी। पूरी सुनवाई के बाद इंदौर जिला कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया। 

आज इंदौर जिला कोर्ट में हनी ट्रैप मामले में सुनवाई होना है जिसमें SIT को आज कोर्ट को बताना है कि कमलनाथ से पेन ड्राइव और सीडी जब्त करने के लिए जो नोटिस जारी किया था, उसमें क्या हुआ कमलनाथ ने नोटिस का क्या जवाब दिया, SIT ने पेन ड्राइव और सीडी जब की या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर आज इंदौर जिला कोर्ट में सुनवाई होनी है।  इस पूरे मामले में श्वेता स्वप्निल जैन , बरखा सोनी , आरती दयाल , श्वेता जैन और मोनिका , तो पुलिस ने आरोपी बनाकर कोर्ट के समक्ष पेश किया था। फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button