राजनीति
Trending

हरियाणा की Naib Singh Saini सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी बधाई..

विज्ञापन

चंडीगढ़: (Naib Singh Saini) लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार में बड़ा उलटफेर देखा गया। मंगलवार को बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ दिया है। जिसके बाद मनोहरलाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। तो वहीं आज नए मुख्यमंत्री के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्वास प्रस्ताव विधानसभा में पारित किया, जो ध्वनिमत से पास हो गया। यानी हरियाणा की नई सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई। वहीं हरियाणा के विपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नई सरकार को बधाई दी l

Naib Singh Saini बता दें कि 12 मार्च मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सैनी ने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा था। एक दिन पहले ही अचानक मनोहर लाल खट्टर ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके कुछ घंटों बाद ही नायब सिंह सैनी ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली थी। मुख्यमंत्री सैनी ने सदन में बैठे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कामों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार के सोच ईमानदार और काम दमदार रही है। मनोहर की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा नहीं फकीर हैं, मनोहर लाल जी देश की तकदीर हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा सत्र को संबोधित किया। वह कहते हैं, ”मैं एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आता हूं, मेरे परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं है। मैं सिर्फ बीजेपी का एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और आज मुझे इतना बड़ा मौका दिया गया है। मुझे कहना होगा कि यह तभी संभव हो सकता है भाजपा जैसी पार्टी में…”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button