दिल्लीराजनीति
Trending

Gym Trainer Murder Case : बाप ने बेटे की कर दी हत्या, पूछताछ में बताया- ‘नहीं है कोई पछतावा, मुझे ’

विज्ञापन

दिल्ली: (Gym Trainer Murder Case) राजधानी में एक जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में हैरान करने वाली बात सामने आई है। पुलिस ने जिम ट्रेनर के पिता को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता ने सुपारी देकर बदमाशों से अपनी आंखों के सामने बेटे की हत्या कराई थी। कारण यह कि वह बेटे से अपने अपमान का बदला लेने के साथ ही पत्नी को दुखी देखना चाहता था l

Gym Trainer Murder Case यह घटना तिगड़ी इलाके की है जहां 6 और 7 तारीख की रात में पुलिस को कॉल मिली की एक शख्स उम्र लगभग 29 साल है l खून से लथपथ फ्लैट में पड़ा हुआ है l पुलिस जब मौके पर पहुंची तबतक घायल शख्स को उसके घर वाले साकेत मैक्स हॉस्पिटल ले जा चुके थे l पुलिस की एक टीम मौके पर जांच करने लगी और एक टीम अस्पताल पहुंची l जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया l पुलिस को मौके से पता चला कि मृत युवक का नाम गौरव सिंघल है और वो तिगड़ी में ही जीम चलाता है l

इसके बाद पुलिस को मृतक के पिता पर शक हुआ और फिर उसकी तलाश शुरू की तो जयपुर से पकड़ा गया l उसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की l इसके बाद पुलिस ने जो खुलासे किए वो सभी काफी चौकाने वाला थे l पुलिस के गिरफ्त में जो आरोपी है वो खुद अपने ही बेटे का कातिल है l साउथ जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने जो खुलासा किया उसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे l जहां एक कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे की हत्या करवा दी और वो भी उसके शादी के ठिक एक दिन पहले l

गौरव आए दिन उसके साथ गाली-गलौज व बदसलूकी करता था। मारपीट पर उतारू हो जाता था। एक महीने पहले गौरव ने उसके साथ गाली-गलौज की थी। पत्नी भी बेटे का साथ देती थी और कभी भी ठीक से बात नहीं करती थी। उनके बीच पिछले 15 साल से झगड़ा चल रहा था। वह बेटे गौरव से काफी परेशान था। रंगलाल ने अपने अपमान का बदला लेने और अपनी पत्नी को पूरी उम्र दुख देने के लिए बेटे गौरव की हत्या करा दी। रंगलाल टैक्सी बुक कर जयपुर पहुंच गया था। वह अजमेर में बसना चाहता था। इसलिए घर से 50 लाख रुपये के जेवर और 15 लाख रुपये लेकर फरार हुआ था।

पुलिस ने उससे जेवर, रुपये, कैंची व एक राड बरामद की है। चार माह से कर रहा था हत्या की तैयारी पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रंगलाल ने तीन बदमाशों को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर बुलाया था। बदमाशों को 75 हजार रुपये एडवांस दे दिए गए थे। सभी बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं। वह चार माह से बेटे की हत्या की तैयारी कर रहा था, लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा था। बुधवार को सभी लोग शादी की खुशी में व्यस्त थे और बेटे को दूसरे घर में बुलाकर हत्या करा दी। इससे उसकी चीख बैंड के शोर में दब गई l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button