Gurugram. रेवाड़ी के माजरा भालखी गांव में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निर्माण कार्य 16 फरवरी से शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन देश के 22वें एम्स का शिलान्यास करेंगे
राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिले में एम्स बनाने की घोषणा 2019-20 के केंद्रीय बजट में की गई थी. इसके बनने से हरियाणा के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, झज्जर, नूंह, पलवल और फरीदाबाद सहित राजस्थान के अलवर और झुंझुनू जिलों के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. साथ ही प्रत्यक्ष रूप से करीब तीन हजार और अप्रत्यक्ष रूप से 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे
उन्होंने कहा कि एम्स का निर्माण एलटी कंपनी करेगी. इस पर तकरीबन 1231 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसमें कुल 700 बेड होंगे. एम्स के शिलान्यास के बाद जल्द ही इसका निर्माण होगा. निर्माण के साथ ही ओपीडी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह एम्स रेवाड़ी के साथ-साथ महेंद्रगढ़ व साथ लगते राजस्थान के लिए भी एक बहुत बड़ी सौगात है. यह एम्स बनने के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जयपुर, रोहतक व चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा