Ramlala के दर्शन करने अयोध्या जाने वाले श्रद्दालुओं के लिए खुशखबरी, भोपाल से अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन
5 फरवरी को भोपाल से अयोध्या की स्पेशल ट्रेन, अयोध्या जाने के लिए चलेगी देशभर से 40 स्पेशल ट्रेनें
भोपाल: (Ramlala) 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसे लेकर देशभर में जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही है। तो अब रेलवे ने भी अयोध्या के इस समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए बड़ा फैसला लिया है।
भक्त (Ramlala) रामलला के दर्शन करने आसानी से अयोध्या पहुंच सकें इसके लिए अब देशभर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का फैसला लिया गया है। पूरे देश में चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक चलेंगी। राजधानी भोपाल से अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए ट्रेन 5 फरवरी को रवाना होगी।
26 जनवरी से 21 फरवरी तक देश भर में 40 स्पेशल ट्रेने चलेंगी l इसमें 5 फरवरी को भोपाल से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। भोपाल से 5 फरवरी को रात 10:30 पर पहली ट्रेन रवाना होगी जोकि 5 फरवरी रात 10:30 बजे भोपाल से रवाना होगी और 6 फरवरी की शाम 5:10 पर अयोध्या पहुंचेगी। 8 फरवरी को अयोध्या से रात 10:35 रवाना होगी 9 फरवरी को दोपहर 3:20 पर भोपाल पहुंचेगी।
अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन कराने के लिए रेलवे ने फैसला लिया है। 1584 श्रद्धालुओं को लेकर पहली ट्रेन रवाना होगी। 22 कोच की है ट्रेन पूरी तरह स्लीपर कोच वाली होगी, यानी एक कोच में 72 बर्थ होगी।