अपराधमध्यप्रदेश
Trending

Gas Cylinder Blast Update: खंडवा गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट, घर के मलबे में सर्चिंग के दौरान हुआ चौंकाने वाला खुलासा

विज्ञापन

खंडवा: (Gas Cylinder Blast) मध्यप्रदेश के खंडवा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। घर के मलबे में खाद्य विभाग और पुलिस की सर्चिंग के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी ने घर के नीचे तहखाना बना रखा था। इतना ही नहीं बाथरूम से भी गैस के सिलेंडर बरामद किए गए हैं। वहीं, गैस भरने वाली 3 मोटर भी जब्त की गई है। इधर मुख्य आरोपी राजेश पवार पुलिस की गिरफ्त में है।

Gas Cylinder Blast प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के खंडवा में बुधवार रात घासपुरा क्षेत्र स्थित एक घर में लगी। आग लगने के बाद यहां रखें लगभग 30 गैस सिलेंडर सिलसिलेवार तरीके से फटे थे जिसके बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया था। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल तथा पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपी राजेश पवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button