छत्तीसगढ़राजनीति

पूर्व मंत्री Amarjeet Bhagat ने सरकार पर साधा निशाना, ‘डबल इंजन की सरकार डबल ऊर्जा के साथ लोगों को ठोक रही’

अमरजीत भगत ने हिट एंड रन कानून को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सभी महसूस कर सकते हैं

विज्ञापन

बिलासपुर: (Amarjeet Bhagat) नए परिवहन कानून को लेकर देश भर में ड्राइवर सड़कों पर उतर आए हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन का असर देश के कई राज्यों में देखने मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में भी नए परिवहन कानून को लेकर हो रही हड़ताल का असर देखने के लिए मिल रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल को लेकर मारामारी का माहौल निर्मित हो रहा है। वहीं ड्राइवरों के प्रदर्शन पर राजनीति भी तेज होते दिखाई दे रही है। विपक्ष लगातार इस मामले में पक्ष पर निशाना साध रही है।

इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता Amarjeet Bhagat अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। अमरजीत भगत ने हिट एंड रन कानून को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सभी महसूस कर सकते हैं सड़क पर निकले तो ऐसा लगता है जैसे कर्फ्यू लगा हुआ है। डबल इंजन की सरकार पूरी डबल ऊर्जा के साथ लोगों को ठोक रही है।

इतना ही नहीं, पूर्व मंत्री भगत ने राज्य सरकार के कामकाज को लेकर कहा कि, सरकार का गठन होने के बाद मंत्रिमंडल में विभाग का बंटवारा हुआ है। अभी से किसी काम का मूल्यांकन जल्दबाजी होगा लेकिन प्रथम दृष्टिया इतना जरूर है कि किसान लोग पछताना शुरू कर दिए हैं। ऋण माफ का लाभ मिलने वाला था लेकिन अब वो उससे हाथ धो बैठे हैं।

अमरजीत भगत से जब प्रदेश में आदिवासी सीएम बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि, यह आदिवासी समाज के लिए गौरव की बात है। आदिवासी प्रदेश है आदिवासियों को नेतृत्व करने का मौका मिला है। लोगों को बहुत सारी उम्मीदें हैं। सीएम सबकी उम्मीदों में खरा उतरे सबके अधूरे काम है उसको पूरा करें l

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा नेताओं के अयोध्या निमंत्रण पर कहा कि, राम सबके हैं और सबके मन में राम है। जो अयोध्या पहुंचे उसके भी राम है और जो न पहुंचे उसके भी राम है। मन में राम बसा तो बाकी सब धाम यहीं है। जिसको बुलावा आएगा पहुंचेगा नहीं पहुंचेगा लेकिन सबके लिए भगवान राम आराध्य हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button