पूर्व भारतीय क्रिकेटर Sachin Tendulkar को मिला राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 22 जनवरी को जाएंगे अयोध्या नगरी
अयोध्या: (Sachin Tendulkar) 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। VVIP मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है l
Sachin Tendulkar देश के कई राज्यों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है l
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के अलावा अडानी, अंबानी, आडवानी, कई बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों और वरिष्ठ नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा का निमत्रंण कार्ड भेजा जा चुका है। इतना ही नहीं कई राज्यों की सरकार की ओर से कुछ न कुछ सामग्री भी अयोध्या पहुंचाई जा रही है। अगर सुरक्षा की बात करें तो पूरी अयोध्या को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती रहेगी।