अमरकंटक दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम Shivraj Singh, प्रदेश की जनता से कहा-‘भांजे-भांजियों की सेवा में निरंतर लगा रहूंगा’..!
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार समेत अमरकंटक दौरे पर हैं
अनूपपुर: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Shivraj Singh) शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार समेत अमरकंटक दौरे पर हैं। जहां उन्होंने सबसे पहले सुबह पौधारोपण किया। इसके बाद नर्मदा उद्गम स्थल पहुंचे। जहां पत्नी के साथ पूजन किया। बता दें कि शिवराज शनिवार को भी अमरकंटक में ही रहेंगे।
अमरकंटक में पूर्व मुख्यमंत्री (Shivraj Singh) शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, चुनाव के दौरान मैंने भी जनता के बीच जाकर कई संकल्प व्यक्त किए थे चाहे वह माता बहन और बेटियों के संबंध में हो, किसानों के संबंध में हो, भांजे-भांजियों के संबंध में हो या विकास और बाकी कामों के संबंध में हो।
जैसे की यहीं हमने तय किया था कि नर्मदा लोक बनेगा यह सारे संकल्प पूरे हो नई सरकार इन संकल्पों को पूरा करेगी मैं पूरी तरह से सहयोगी होऊंगा और जब जरूरत पड़ेगी तो सरकार का ध्यान भी दिलाऊंगा।