रायपुर: राजनांदगांव से महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई पाटन ले जाने को लेकर (CM) रमन सिंह का बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए ट्विटर में लिखा कि, पिछले पांच सालों में कांग्रेस के राज में राजनांदगांव के साथ केवल पक्षपात हुआ है। राजनांदगांव से विभिन्न शासकीय कार्यालयों को हटा दिया गया। इससे जिले का विकास को बाधित हुआ है।
उन्होंने लिखा कि, महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाया जा रहा है। यह राजनांदगांव के साथ हो रहे पक्षपात का प्रमाण है। अब बस 3 दिसंबर का इंतज़ार है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश के रुके विकास को दोबारा गति मिलेगी। इस बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 15 सालों में जो काम भाजपा नही कर पाई वो हमने कर दिखाया है। वे अपनी कमजोरी खुद ही स्वीकार कर रहे हैं कि वे 15 साल में कुछ नहीं कर पाए है।
वहीं छत्तीसगढ़ में राम मंदिर को लेकर भी जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस द्वारा लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा राम मंदिर उद्घाटन का मुद्दा अपने फायदे के लिए उपयोग कर रही है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर के बहाने राजनीति कर रही है। राम मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर हो रहा है। छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर हमने भगवान राम को समर्पित मंदिर बनाए है। लेकिन मंदिर के नाम पर हमने कभी वोट नहीं मांगे।