झारखंडराजनीति
Trending

पूर्व मुख्यमंत्री की भाभी और विधायक Sita Soren ने दिया पार्टी से इस्तीफा

विज्ञापन

झारखंड: (Sita Soren) लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और JMM विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को CM बनाए जाने पर सीता सोरेन ने पार्टी से दूरी बना ली थी।

Sita Soren प्राप्त जानकारी के अनुसार, सियासी अनबन के चलते सीता सोरेन ने पार्टी के पद और विधायक पद से इस्तीफा दिया है। वो जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं। सीता सोरेन जामा विधानसभा क्षेत्र से 2009 से लगातार विधायक रही हैं l सीता सोरेन ने JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन को पात्र लिखते हुए कहा कि,” मैं सीता सोरेन, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की केन्द्रीय महासचिव एवं सक्रिय सदस्य वर्तमान विधायक हूं, आपके समक्ष अत्यन्त दुःखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा प्रस्तुत कर रहीं हूं l ”

उन्होंने लिखा, ”मेरे स्वर्गीय पति, दुर्गा सोरेन, जो कि झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और महान क्रांतिकारी थे, उनके निधन के बाद से ही मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार रहें है। पार्टी और परिवार के सदस्यों द्वारा हमे अलग-थलग किया गया है, जो कि मेरे लिए अत्यन्त पीड़ादायक रहा है। मैंने उम्मीद की थी कि समय के साथ स्थितियां सुधरेगी, परन्तु दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिसे मेरे स्वर्गीय पति ने अपने त्याग समपर्ण और नेतृत्व क्षमता के बल पर एक महान पार्टी बनाया था l

आज वह पार्टी नहीं रहीं मुझे यह देख कर गहरा दुःख होता है कि पार्टी अब उन लोगों के हाथों में चली गयी है जिनके दृष्टिकोण और उद्देश्य हमारे मूल्यों और आदर्शों से मेल नहीं खाते।” गौरतलब है, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सियासी संकट के दौरान ही सीता सोरेन अलग-थलग दिखाई दे रही थीं। चंपई सोरेन को CM बनाए जाने और कैबिनेट में जगह ना मिलने के चलते सीता सोरेन के बागी तेवर सामने आए थे। हेमंत सोरेन पर भी उन्होंने तंज कसा था l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button