मध्यप्रदेशराजनीति
Trending

पूर्व मुख्यमंत्री और राजयसभा सांसद Digvijay Singh ने कहा ‘मैं हिन्दू हूँ’.. वसुधैव कुटुंबकम् के भाव को बताया देश की असली पहचान

विज्ञापन

भोपाल: (Digvijay Singh) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजयसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर धर्म को पल्लवित करते हुए पोस्ट साझा किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा है ”मैं हिंदू हूँ, मैं धार्मिक हूँ ये मेरा नितांत निजी विषय है। अपने धर्म को मानने का तरीका किसी की परेशानी का सबब नही बनना चाहिए। वसुधैव कुटुंबकम् की भावना ही हमारे देश की असली पहचान है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा ये देश सबका है, नफरत छोड़ो भारत जोड़ो।

गौरतलब है कि Digvijay Singh दिग्विजय सिंह का यह पोस्ट उस विवाद के बीच आया हैं जब कांग्रेस आलाकमान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराए जाने के बाद भाजपा और दक्षिणपंथियों के निशाने पर हैं। दरअसल कांग्रेस ने दो दिन पहले सोशल मीडिया में बकायदा एक लेटर शेयर किया था, जिसमें उसने राम मंदिर के उद्घाटन में न जाने के फैसले का कारण बताया कि धर्म निजी मामला है, लेकिन बीजेपी-RSS ने मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को अपना इवेंट बना लिया है। कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर प्रतिक्रियाएं भी खूब आईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button