चार सूत्रीय मांगो को लेकर वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक अनिश्वितकालीन हड़ताल पर
जबतक मांग पूरी नही होगी आंदोलन जारी रहेगा
पखांजुर-प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों द्वारा पखांजूर सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम के सामने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर विगत दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है इनके मांग,स्वीकृत विभागीय प्रस्ताव के अनुसार तीन स्तरीय संविया वेतनमान लेवल-07 लेवल-08, एन लेवल-09 की संशोधित आदेश किया जायें। शासन के वित्त निर्देश 22/2023 दिनांक 02/08/2023 के अनुसार पूनरीक्षित वेतनमान दिनांक 01/07/2023 से लागू किया जाये।
प्रबंधकों की सेवा नियम मई 2016 से लागू है किन्तु सक नियम में निहित प्रावधान नियुक्ति हेतु प्रक्रिया के बिन्दु क्रमांक 04 चयनित अभ्यर्थि एक वर्ष की अवधि तक परिवीक्षा पर कार्यरत रहेगा तत्पश्चात् उसे नियुक्ति किया जायेगा आज चकः लागू नहीं किया गया है तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये।
प्राथमिक वनोपज समिति प्रबंधकों को विभाग में कार्यरत अन्य कर्मचारियों की भाति उनके मासिक वेतन माह के प्रथम दिवस तक निजी बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित किया जाये। हड़ताल कर्मी,सपन पाल, बाबू लाल नेताम,ननि गोपाल बिस्वास, दीपिका उसेण्डी,सपन मजूमदार, देवदास सिकदार, जयदत्त सरदार,विद्युत बिस्वास,अशीम हालदार,आदि मौजूद रहे।