दुर्ग: (Bhilai Light Industrial Area) भिलाई के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में शिवम इन्फोटेक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जल गया l फैक्ट्री में स्टील प्लेट बनाने का काम होता है l आग पर काबू पाने के लिए दमकल के 4 वाहन जुटे हैं l छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से बड़ी खबर सामने आई है।
Bhilai Light Industrial Area जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के भिलाई में जामुल थाना क्षेत्र के राजीव नगर स्थित शिवम हाईटेक स्टील प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। टाइटेनियम धातु में आगी आग ने काफी भयावह रूप ले लिया। उसे बुझाने के लिए 6 दमकल गाड़ियां लगी हुई है। कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया गया l
इस हादसे के बारे में बात करते हुए फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि, लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद एहतियात के तौर पर पास की दूसरी फैक्ट्रियों को खाली कराया गया। फैक्ट्री से कई मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिससे जान हानि नहीं हुई। फैक्ट्री के मालिक के अनुसार, लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आग से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इसके साथ ही आग लगने का कारण का भी पता लगाया जा रहा है l