मध्यप्रदेशमनोरंजन
Trending

नेटफ्लिक्स पर जारी हुई फिल्म अन्नपूर्णी Actress Nayanthara, फिल्म निर्माता-निर्देशक के पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ FIR दर्ज हुई

विज्ञापन

जबलपुर: (Actress Nayanthara) नेटफ्लिक्स पर जारी हुई फिल्म अन्नपूर्णी पर अब बवाल कटा हुआ है। इस मामले में फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लीड एक्टर नयनतारा सहित पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई है। बता दें कि फिल्म (Annapoorani) में भगवान श्रीराम का अपमान और हिंदू समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लगाया गया है।

Actress Nayanthara जबलपुर हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने बताया कि अन्नपूर्णी फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान करते हैं। फिल्म में भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचायी गई है। फिल्म में लव जिहाद दिखाया गया है। इतना ही नहीं फिल्म में यह भी दिखाया गया है, कि प्रभु श्री राम वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे। फिलहाल, पुलिस ने जांच व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

फिल्म के आखिरी सीन में बिरयानी बनाने से पहले मंदिर के पुजारी की बेटी हिजाब पहनकर नमाज पढ़ती है। फिल्म में फरहान नामक कलाकार के द्वारा प्रभु श्रीराम के वनवास के दौरान जंगलों में जानवरों को मारकर काटकर पकाकर खाने की बात कही गई है। वहीं, इस फिल्म में एक ब्राह्मण हिंदू लड़की को मुस्लिम धर्म के लिए प्रेरित करना और हमारे धार्मिक ग्रंथ जैसे रामायण, पुराण और अन्य धार्मिक ग्रंथों का गलत तरीके से गलत तथ्यों के साथ भगवानों को अपमानित करना दिखाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button