रायपुर: (Mahtari Vandana Yojana) आज विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से अलग-अलग विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सरकार की रूपरेखा और भविष्य के कार्यक्रमों से अवगत कराया। मंत्री चौधरी ने अपनी सरकार के फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन योजना पर भी कई बड़ी बातें कही l
Mahtari Vandana Yojana वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा महतारी वंदन योजना के तहत पंजीयन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो रही हैं। यह मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की माता के लिए उनकी सरकार की तरफ से उठाया गया क्रांतिकारी कदम हैं। भाजपा की साय सरकार ने महतारी वंदन योजना को लागू करने का निर्णय लिया हैं। इसके तहत हमारे माता-बहनों को प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपए प्राप्त होंगे।
माता-बहनों के हाथ में पैसे जाने से महिलाएं सशक्त होगी, उनका सशक्तिकरण होगा। यह पैसे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में खर्च होंगे। उनकी सरकार ने दूरगामी परिणाम के तहत इस योजना को लागू किया हैं। उन्हें विश्वास हैं कि यह क्रांतिकारी योजना साबित होगी l