रायपुरः (OP Choudhary) छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लेकिन सत्र के पहले ही दिन से विपक्ष धान, किसान सहित अन्य मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए नजर आई। सदन में विपक्ष के इस रवैये को देखते हुए ये बात तो तय है कि बजट सत्र हंगामेदार होगा l
OP Choudhary सदन की पहले की दिन कार्यवाही के दौरान जब वित्त मंत्री ओपी चैधरी से पूछा गया कि धान के अंतर की राशि किसानों को कब दी जाएगी? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वित्तीय अनुपूरक बजट में उन्नति योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि के भुगतान के लिए 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जल्द ही किसानों को अंतर की राशि खाते में ट्रांसफर की जाएगी l
बता दें कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने जनता से वादा किया था कि वो किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करेगी। लेकिन किसानों को फिलहाल समर्थन मूल्य का ही भुगतान किया जा रहा है। वहीं आज सदन में वित्त मंत्री चैधरी की बातों पर गौर करें तो सरकार ने किसानों को अंतर की राशि भुगतान के लिए उन्नति योजना बनाई है, जिसके तहत अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में न्याय योजना के तहत किसानों को बोनस की रकम चार किश्तों में दी जाती थी l