रायपुर: (OP Chaudhary) वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हमारा 2028 तक राज्य का GDP 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है। इसके लिए हम 10 स्तंभों पर काम कर लक्ष्य को पूरा करेंगे l
OP Chaudhary बजट पेश करते हुए उन्होंने बताया कि मोदी की गांरटी के तहत शक्तिपीठ कार्यक्रम के डीपीआर के लिए 5 करोड़ अलॉकेट किए गए। इसके साथ ही श्रीराम लला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में किसानों, भूमिहीन कषि मजदूरों के लिए 13438 करोड़ दिए गए हैं। बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने किसानों को ध्यान में रखते हुए किसानों को ब्याजमुक्त ऋण देने का ऐलान किया है साथ ही साढ़े 8 हजार करोड़ का प्रावधान भी किया है l