दिल्ली: (Nirmala Sita Raman) आज लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करेंगे। इसके साथ ही इस आखिरी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मध्यम वर्ग, किसानों और श्रमिकों को यानी कुल मिलाकर आम जनता को काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि अप्रैल मई के समय होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आज वित्त मंत्री सीतारमण आज देश का अंतरिम बजट पेश करने जा रही है। साथ ही कुछ महीनों की आय और व्यय की जानकारी वित्त मंत्री इस बजट के जरिए देंगी। हर साल सरकार का पूर्ण बजट आता है, जो पूरे वित्त वर्ष के लिए होता है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि यह अंतरिम बजट क्या है। लेकिन जिस साल लोकसभा चुनाव होने होते हैं, उस साल चुनाव के कुछ महीनों के लिए अंतरिम बजट आता l
Nirmala Sita Raman दरअसल, चुनाव होने के बाद आने वाली ऩई सरकार को ही पूरे वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करने का अधिकार होता है। अंतरिम बजट में नई सरकार के गठन और फिर उसकी ओर से बजट पारित किए जाने तक खर्च की अनुमति होती है। जिसमें नई सरकार के बजट आने तक खर्च और आय का ब्योरा दिया जाता है। इसके साथ ही नए बजट के आने तक के लिए एक अस्थायी प्रावधान होता है। इसलिए इसे अंतरिम बजट कहा जाता है l इसके साथ ही इस अंतरिम बजट में सरकार का खर्च, राजस्व, राजकोषीय घाटा, वित्तीय प्रदर्शन और अगले कुछ महीनों का अनुमान जारी किया जाता है। तो वहीं पूर्ण बजट में पूरे साल का वित्त बजट पेश किया जाता है। लेकिन ये भी ध्यान रहे कि चुनाव खत्म होने के बाद ही नई सरकार बजट लेकर आती l
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस चुनावी साल का आखिरी बजट पेश करेंगी। बता दें ये मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट है। बजट पेश करने लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंची हैं l वहीं केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की l
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की l