दिल्ली: (EVM Banned) आगामी दिनों में पूरे देश में आम चुनाव होना है, जिसके लिए सत्ताधरी पार्टी भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जहां एक ओर भाजपा नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर इस बार 400 पार का नारा दे रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से लोगों तक पहुंच रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर चुनाव को लेकर कई तहर के दावे किए जा रहे हैं। इन दावों में एक दावा ये भी किया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों में इवीएम का इस्तेमाल नहीं होगा l
EVM Banned वायरल हो रहे वीडियो की जांच किए जाने पर ये खुलासा हुआ कि न तो सुप्रीम कोर्ट की ओर ईवीएम को लेकर ऐसा आदेश जारी दिया गया है और न ही लोकसभा चुनाव को मतपत्र से कराए जाने का फैसला लिया गया है l इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारत सरकार की संस्था #PIBFactCheck ने वायरल वीडियो की जांच की, जिसके बाद #PIBFactCheck ने जानकार देते हुए बताया कि one viral only’ नामक #YouTube चैनल के एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश के आदेश के बाद लोकसभा चुनावों में इवीएम का इस्तेमाल नहीं होगा। यह दावा फर्जी है l