छत्तीसगढ़
Trending

कांग्रेस नेता Motilal Vora की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

विज्ञापन

दुर्ग। अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) की पुण्यतिथि पर आज दुर्ग में शिवनाथ तट पर स्थित समाधि स्थल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और नागरिकों, सामाजिक संगठनों ने बाबूजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बाबूजी के जीवन से जुड़ी स्मृतियों का स्मरण किया गया

बाबूजी को श्रद्धांंजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि पत्रकारिता से राजनीति में प्रवेश करने वाले मोतीलाल वोरा की कर्मठता के सभी कायल रहे। मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री जैसे बड़े ओहदों पर रहते हुए भी वे सुबह से देर रात तक लगातार जनसेवा से जुड़े कार्य करते थे। उनकी कर्मठता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे रोज सुबह से आधी रात के बाद तक तक काम करते थे। देर रात-दो तीन बजे भी लोग उनसे आसानी से मिल सकते थे और बाबूजी तत्परता से देर रात तक लोगों के काम किया करते थे। उन्होंने हमेशा यही नसीहत दी है कि हमेशा जनसेवा का काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए

श्रध्दांजलि कार्यक्रम के दौरान भजन गूंजते रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में श्रद्धेय मोतीलाल वोरा की धर्मपत्नी शांंति वोरा, उनके पुत्र अरविंद वोरा, पूर्व विधायक अरुण वोरा, राजीव वोरा, सुमीत वोरा, संदीप वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, अब्दुल गनी, दीपक साहू, हमीद खोखर, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, सुशील भारद्वाज, अनूप वर्मा, अलताफ अहमद, अमृत जैन, राजेश शर्मा, सत्यवती वर्मा, श्रद्धा सोनी,

लीना दुबे, इंदरपाल भाटिया, आनंंद कपूर ताम्रकार, राजेश शर्मा, नंदू महोबिया, ललित ढीमर, राजकुमार साहू, मनीष सोनवाने, विल्सन डिसूज़ा, राहुल शर्मा, तिलक राजपूत, कमलेश नगारची, त्रिशरण डोंगरे, देव सिन्हा, सतीश पांडेय, पप्पू श्रीवास्तव, राहुल अग्रवाल, लिखन साहू, मधुकेश तिवारी, विष्णु निषाद, अशोक मेहरा, दुष्यंत देवांगन, नासिर खोखर, मनदीप भाटिया, परमजीत सिंह भुई, राजकुमार वर्मा, गौरव उमरे, बसंत खिलाड़ी, विक्की यादव, शिवाकांत तिवारी नगर निगम के पार्षदगण व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button