छत्तीसगढ़
Trending

शिक्षाकर्मी भर्ती : फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले 11 Teachers पाए गए दोषी, मजिस्ट्रेट ने सुनाई 3-3 साल की सजा

फर्जी बीएड डीएड के सहारे नौकरी करने वाले 11 Teachers

विज्ञापन

गरियाबंद : Teachers फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले मामले में 11 साल तक सुनवाई चली. केस में 26 लोगों की गवाही के बाद फर्जी बीएड डीएड के सहारे नौकरी करने वाले 11 शिक्षक(Teachers) दोषी पाए गए. चयन समिति में शामिल 6 सदस्य पर दोष सिद्ध नहीं हुआ. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रशांत देवांगन ने सभी को 3-3 साल की सजा के साथ जुर्माना भी लगाया. मामले में दोषी अब फैसले को चुनौती देंगे.

बहुचर्चित मैनपुर फर्जी शिक्षाकर्मी भर्ती के एक मामले पर गरियाबंद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार देवांगन ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए मामले में 11 शिक्षाकर्मियों को 3-3 साल की सजा और एक एक हजार अर्थ दंड लगाया था. हालांकि सभी दोषियों ने कल ही जमानत लेकर अपील की तैयारी कर रहे हैं. न्यायालय ने मामले में 26 गवाहों के बयान दर्ज किए थे. दस्तावेजी साक्ष्य के बाद आरोपित 11 शिक्षाकर्मियों को दोषी पाया गया.

डीएड बीएड प्रमाण पत्र निकले फर्जी

वर्ष 2008 में ब्यापम से हुई भर्ती में बगैर डीएड बीएड के अभ्यार्थीयो को चयन परीक्षा में शामिल होने की पात्रता नही थी. आरोपी पिताम्बर साहू , योगेन्द्र सिन्हा,देव नारायण साहू,भेगेश्वरी साहू,हेमलाल साहू,दौलत राम साहू,संजय शर्मा,ममता सिन्हा,शंकर लाल साहू,अरविंद कुमार सिन्हा ,शिव कुमार साहू ने परीक्षा के लिए भरे गए ऑनलाइन में डीएड करना बताया,किसी तरह अपने आप को चयन सूची में शामिल भी करा लिया.सत्यापन की बारी आई तो डीएड का फर्जी प्रमाण पत्र सल्गन भी कर दिया जिसे चयन समिति ने भी मान लिया था.

दो साल लग गए थे मामला दर्ज करने में

धमतरी जिले के चंदना निवासी आरटीआई कार्यकर्ता कृष्ण कुमार ने आर टी आई के तहत जानकारी निकाल कर उक्त 11 लोगो के द्वारा लगाए गए प्रमाण पत्र के फर्जी होने का खुलासा किया.रायपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष अप्रैल 2010 को इसकी लिखित शिकायत दर्ज किया. दस्तावेजों के जांच चल रहे थे इसी बीच पुलिस जिला गरियाबंद बन गया.मामले को रायपुर से गरियाबंद एसपी कार्यालय ट्रांसफर किया गया तो जांच फिर नए सिरे से शुरू हुई.राजनीतिक सरंक्षण के चलते मामला खींचता गया

आखिरकार 28 जनवरी 2012 को इस मामले में मैनपुर थाने में आईपीसी 420,467 ,468,471,120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया.मामले में 11 शिक्षा कर्मी समेत चयन समिति के 6 अफसरों को आरोपी बनाया गया था. कुछ अफसर व महिला कर्मियो ने अग्रिम जमानत कराया था,जबकि कुछ कर्मी को जेल तक जाना पड़ा था.

भर्ती में फर्जीवाड़ा के दूसरे मामले की सुनवाई भी अंतिम चरण में

ब्यापम भर्ती के अलवा जनपद मैनपुर द्वारा 2005 से 2007 के बीच शिक्षाकर्मी की भर्ती किया गया था. इस Teachers भर्ती में भी चयन समिति ने नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाया था. बहुचर्चित इस भर्ती में स्वीकृत पद से अतिरिक्त कर्मियो की भर्ती के अलवा अंक अर्जित करने वाले प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा किया गया था.2010 में ही मैनपुर थाने में एक और मामला दर्ज है जिसमे 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है.इस मामले के फैसले भी जल्द आने वाले है.

82 बर्खास्त जिसमें 2 ने वापस पा लिया नौकरी

जनपद द्वारा नियुक्ति किए गए शिक्षा कर्मियों में जांच के बाद 2015 में 82 लोगों बर्खास्त किया गया था, जिनमें 5 किसी तरह स्टे ले आए. इनमें से केवल 2 लोग वापस नौकरी में घुस भी गए. नौकरी पाने वाले एक महिला शिक्षक का वेतन जनवरी 2023 से रोक दिया गया है, जबकि दूसरे की जांच पड़ताल जोरों पर है.

कार्रवाई की तलवार इसलिए दुधारू बने हुए है ज्वाबदार के लिए

मैनपुर जनपद से हुए भर्ती में फर्जी दस्तवेज की श्रेणी में 129 शिक्षा कर्मी भी है. जिन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. ये 129 कर्मी शिक्षक नेता, जिम्मेदार अफसर और कुछ नेताओं के लिए दुधारू गाय की तरह बने हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button