दिल्ली: (Hemant Soren) एक तरफ तो लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं तो दूसरी ओर कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ईडी का शिकंजा कसा हुआ है। आरजेडी से लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तो दसूरी ओर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही है। ईडी लगातार हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर छापेमार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। इस बीच, बड़ा अपडेट सामने आया है। ईडी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एसयूवी कार के अलावा सोरेन के ठिकानों से 36 लाख रुपए कैश जब्त किया गया l
Hemant Soren ईडी ने दक्षिणी दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के बंगले पर छापेमारी की और ईडी की टीम करीब 13 घंटे तक बंगले में मौजूद रही। ईडी की टीम झारखंड में जमीन घोटाले में हुई कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन के बंगले पर पहुंची थी। ईडी ने बंगले से नकदी के साथ ही एक हरियाणा नंबर की BMW कार और कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं l