राष्ट्रीय
Trending

ED RAID: खनन व्यापारी के ठिकानों पर ईडी की रेड

विज्ञापन

ED RAID: हिसार। हरियाणा के हिसार Hisar के रहने वाले खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वेदपाल तंवर का भिवानी के डाडम में खनन का बड़ा कारोबार है। तंवर नोटिस का जवाब देने के लिए दिल्ली गए थे। वहीं ED की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, 3 अगस्त 2023 को ED की टीम ने हिसार के सेक्टर-15 स्थित तंवर के आवास पर रेड की थी। इस दौरान ED को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। तंवर पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप है। इसके बाद ED ने तंवर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

नोटिस का जवाब देने में तंवर न केवल देरी की, बल्कि ईडी की कार्रवाई ED action में सहयोग भी नहीं किया था। रेड के दौरान तंवर की पत्नी पर भी टीम से दुर्व्यवहार करने के आरोप हैं। करीब 9 महीने पहले ED ने वेदपाल तंवर और हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक के साथ अर्बन एस्टेट में रहने वाले एडवोकेट वजीर कोहाड़ के घर पर रेड की थी। ED ने दबे पांव इनके घर पुलिस सुरक्षा में पहुंची थी। वेदपाल तंवर उस समय घर पर नहीं थे। तंवर की पत्नी और बेटी घर पर ही थी। रेड के दौरान किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया

तीनों के घरों पर ED ने कई घंटों तक दस्तावेज खंगाले थे और पूछताछ की थी। तीनों लोगों को इकट्‌ठा बिजनेस है। वेदपाल तंवर मूलत तोशाम के रहने वाले हैं। वह मिर्चपुर कांड के दौरान चर्चा में आए थे। उन्होंने दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था। वेदपाल तंवर, वजीर कोहाड़ और स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक का परिवार कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी का काफी करीबी है। वेदपाल तंवर की हिसार सेक्टर 15 में आलीशान कोठी है। इसके अलावा उनका एक बड़ा फार्म हाउस है

ईडी की टीम वेदपाल के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अलावा आंगन में खड़ी लग्जरी रेंज रोवर गाड़ी अपनी कस्टडी में लेकर दिल्ली चली गई थी। हालांकि तक परिवार वालों ने टीम को बताया था कि यह गाड़ी तंवर के दोस्त की है, लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं हुए। टीम ने तंवर के घर की दीवारों को मशीनों से चेक किया। इतना ही नहीं, घर की पानी वाली टंकी और पड़ोसियों की छतों को भी चेक किया था। तंवर की बेटी मनीषा और पत्नी सुशीला ने बताया था कि अधिकारी अपने फोन से ही तंवर से बात करते थे। वे सारे बैंक खातों, पैन कार्ड, आधार कार्ड के नंबर ले गए। घर के मोबाइल, लैपटॉप चेक किए और गहनों के बिल भी मांगे। तंवर की भिवानी में छपार गांव में 200 किले पुश्तैनी जमीन और स्कूल भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button