Earthquake in Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके
मुंबई: (Earthquake in Maharashtra) महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी जिलों के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। नांदेड़ के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यहां दो बार भूकंप आया।
Earthquake in Maharashtra उन्होंने बताया कि सुबह 6.09 बजे 4.5 तीव्रता का और और सुबह 6.19 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र हिंगोली जिले के कलामनुरी तालुका के जांब गांव में था l नांदेड़ के अर्धापुर, मुदखेड, नायगांव, देगलुर और बिलोली तालुका में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे l जिलाधिकारी अभिजीत राऊत ने लोगों से अपील की है कि वे इस स्थिति में घबराएं नहीं l अधिकारियों ने लोगों से अपने घरों की टिन की छतों पर (वजन बढ़ाने के लिए) रखे गए पत्थरों को हटाने के लिए भी कहा है l