छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

Dr Krishnamurthy Bandhi Net Worth: विधायक रहते हुए 5 सालों में 80% से ज्यादा बढ़ी डॉ बांधी की इनकम…यहां से भी आते हैं उनको पैसे

80 फ़ीसदी से ज्यादा डॉ कृष्णमूर्ति बांधी की इनकम खुद के पास पिस्टल तो पत्नी के नाम ट्रैक्टर, लाखों रुपए कैश इन हैण्ड

विज्ञापन

(Dr Krishnamurthy Bandhi Net Worth) नेताओं के लाख दावों और वादों के बावजूद छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर भले ही ना बदल पाई हो लेकिन उन इलाकों से बतौर जनप्रतिनिधि चुने जाने वाले नेताओ की तकदीर और तस्वीर जरूर बदल चुकी है। फिर उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह सत्ता में हो या ना हो।

दरअसल हम बात कर रहे है बिलासपुर जिले के निकटस्थ स्थित मस्तूरी विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक और मौजूदा उम्मीदवार डॉ कृष्णमूर्ति बांधी की तो उनकी आय में पिछले पांच सालों के भीतर ही दस, बीस या पचास नहीं बल्कि 80 फ़ीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है। बावजूद इसके इस दौर में न वह विधायक थे और न ही उनकी पार्टी भाजपा सत्ता में थी। उन्होंने निर्वाचन आयोग को अपने संपत्ति के ब्यौरे में इन बातो का जिक्र किया है। दोनों के खिलाफ किसी भी तरह का आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है।

शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि 2018-2019 में उनकी कुल आय जहां 5 लाख 14 हजार 840 रुपए थी तो वही 2021-22 में यह 7 लाख 76 हजार 120 रुपए तक पहुंच गई। जबकि मौजूदा समय में डॉ बाँधी की आय 9 लाख 32 हजार 710 रुपये दर्शायी गई है।

वही अगर बात करें उनकी पत्नी मुन्नी बांधी के आय की तो उनमें उतार-चढ़ाव देखा गया है। 2018-2019 में कुल दर्शित आय 6 लाख 68 हजार 919 रुपए थी जबकि 2021-22 में यहां 7 लाख 17 हजार 420 रुपए हो गई। बात मौजूदा वित्तीय वर्ष की करें तो उनकी आय 4 लाख 36 हजार 600 रुपए दर्शाई गई है। बांधी दम्पत्ति के हाथों मे रकम की बात करें तो उम्मीदवार डॉ कृष्णमूर्ती बांधी के हाथ में 2 लाख 65 हजार 592 रुपए है। वही उनकी पत्नी के हाथ में 1 लाख 11 हजार 144 रुपए है।

निर्वाचन आयोग को सौंपे गए अपने विवरण में भाजपा उम्मीदवार डॉ कृष्णमूर्ती बांधी ने बताया है कि उनके पास एक 12 बोर की लाइसेंसी पिस्टल है। हालांकि उनके नाम पर कोई वाहन है। लेकिन उनकी पत्नी मुन्नी बांधी के नाम पर एक ट्रैक्टर मौजूद है जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए है। इसी तरह पत्नी मुन्नी बांधी के नाम पर 6 तोला सोना है जिसकी बाजारी कीमत 2 लाख 96 हजार रुपए है। इसी तरह उनके पास 25 हजार रुपए कीमत की चांदी भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button