कोरबा : जिला मेडिकल कॉलेज(District Medical College) परिसर में मंगलवार की देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हुआ. जब जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और वाहन स्टैंड में कर्मचारियों के बीच जमकर हाथापाई हो गई. डॉक्टर और वाहन स्टेशन के कर्मचारी के बीच विवाद हो गया. जहां विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टरों की टीम ने वाहन स्टैंड के कर्मचारियों पर मुक्का बरसाते नजर आए.
इस घटना के बाद District Medical College परिसर पर लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई. घटना की सूचना मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भी दी गई. जहां मौके पर पहुंच टीम ने बचाव का प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद भी कोई किसी की नहीं सुना और मारपीट लगभग 15 मिनट तक चलती रही.मारपीट की आवाज सुन जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की परिजन भी अस्पताल से बाहर आ गए और मारपीट का यह दृश्य देखने लगे.
मारपीट का यह वीडियो आसपास लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया जो अब जमकर वायरल हो रहा है.वाहन स्टैंड पर मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मारपीट की घटना सामने आ चुकी है. कुछ दिन पहले ही जिला मेडिकल कॉलेज में एक मरीज को वाहन स्टैंड के कर्मचारियों ने बेल्ट से पीटा गया था इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की गई थी.
जहां मारपीट करने वाले दो आरोपियों पर कारवाई की गई थी.जिला मेडिकल कॉलेज के वाहन स्टैंड को प्रबंधन ने ठेके पर दिया है. जहां वाहन स्टैंड के कर्मचारी प्रति वहां पैसे वसूलते हैं. वाहन खड़ी करने और पैसे मांगे जाने को लेकर हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होती है.जिला मेडिकल कॉलेज के सह अधीक्षक रविकांत जटवार ने बताया कि घटक की
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली गई. जहां दोनों ही पक्ष ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आगे प्रबंधन की ओर से उच्च अधिकारियों से बात कर निर्णय लिया जाएगा. वहीं इस संबंध में दोनों ही पक्ष से सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.