मुख्यमंत्री Dr MohanYadav का डायरेक्ट एक्शन..“ऐसा काम करने वालों को सरकारी नौकरी करने का कोई अधिकार नहीं”
भोपाल: (MohanYadav) मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड करने वाले बीज निगम अफसर संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई है। बीज निगम अधिकारी संजीव कुमार को सोमवार देर रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। इसके बाद उनको लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम अन्य परीक्षाओं को लेकर भी पूछताछ करेगी।
MohanYadav बता दें कल देर रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक ने संविदा पर नियुक्त संजीव कुमार तंतुवाय, प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी निगम मुख्यालय भोपाल की सेवाएं समाप्त की थी। जिसके बाद सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि घोर निंदनीय और अमर्यादित कृत्य करने वाले बीज निगम के प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं हैं। ऐसा हीन कार्य करने वाले किसी भी शख्स को शासकीय सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है l
दरअसल 3 जनवरी को ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय में बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू हुए थे। भोपाल से ग्वालियर पहुंचे बीज निगम के अफसर संजीव कुमार ने इंटरव्यू के बाद छात्राओं से सेक्स डिमांड की थी। संजीव ने नौकरी दिलाने के नाम पर दो छात्राओं से एक रात बिताने की बात कही थी। इस मामले में रीवा निवासी M.Sc. की छात्रा ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी। जिस पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 ए के तहत छेड़छाड़ का केस दर्ज कर उसे नोटिस जारी किया था।
वहीं आरोपी संजीव कुमार की गिरफ्तारी पर एसपी ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल ने बड़ा बयान दिया है। राजेश सिंह चंदेल ने कहा है आज उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगा जाएगा, संजीव कुमार के विभाग को भी लिख रहे है, जानकारी मांग रहे है उसके पहले भी कोई शिकायत आई है ? क्योंकि पीड़िता ऐसे मामलों में चुप रहती है, अब तक तीन पीड़ित छात्राओं के नाम सामने आए है, जिनसे संजीव कुमार ने डिमांड की थी, जिसमें एक छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है l