झारखंडराजनीति
Trending

Rahul Gandhi की यात्रा का अलग अंदाज..खींची सायकल.. कहा, ‘युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी, थम जायेगा भारत निर्माण का पहिया’

विज्ञापन

रांची: (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे फेज के तहत मणिपुर से महाराष्ट्र तक न्याय यात्रा में निकले राहुल गांधी का एक अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने राह चलते एक मजदूर से भेंट की और उसके सामना भरे सायकल को दूर तक खींचा। न्याय यात्रा के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा उनके खुद के एक्स अकाउंट अपर यह तस्वीरें शेयर की गई हैं l

Rahul Gandhi इन तस्वीरों के साथ ही राहुल गांधी ने लिखा हैं ‘साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है। बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता। इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा l

बता दें कि फिलहाल राहुल गाँधी की यह यात्रा झारखण्ड राज्य में हैं। यहाँ वह अलग-अलग जगहों पर लोगो से मिल रहे हैं। इसके अलावा रांची और धनबाद में उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button