उपमुख्यमंत्री DK Shivakumar ने दिया बड़ा बयान..‘देश के लिए CAA लागू किए जाने की जरूरत नहीं है’
कर्नाटक: (DK Shivakumar) केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला लेते हुए देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले का देश भर में स्वागत किया जा रहा है। भाजपा नेताओं से लेकर देश की जनता सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष और अन्य कई नेता केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
DK Shivakumar कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है l उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने CAA अधिसूचना जारी करने के मामले में कहा कि, “वे इसे साढ़े तीन साल से अधिक समय के बाद लाए हैं। वे पहले ही निर्णय ले सकते थे। अब चुनाव का समय है, बहुत सारे सांप्रदायिक मुद्दे हो सकते हैं।” शुरू करें… हम एक शांतिपूर्ण देश चाहते हैं। यह सही समय नहीं है।साथ ही, इस देश के लिए इसकी जरूरत भी नहीं है।”