Delhi: सौरभ भारद्वाज ने केंद्र को लिखी चिट्ठी, दिल्ली के मुख्य सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
Delhi: नई दिल्ली . दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव जनहित कार्यों को आचार संहिता का हवाला देकर रोकते रहे या फिर उन पर जानकारी देने से इनकार करते रहे
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सीएस ने आदर्श आचार संहिता के दौरान भाजपा उम्मीदवार (वर्तमान में सांसद) रामवीर सिंह बिधूड़ी की उपस्थिति में दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के RWA सदस्यों के साथ बैठक की. 2 पेज के चिट्ठी में मंत्री ने लिखा है कि उन्होंने 20 मई को दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग, MCD , NDMC, DDA और दिल्ली छावनी बोर्ड के नाले की सफाई के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन मुख्य सचिव ने 15 दिन बाद भी जवाब नहीं दिया. इसके बाद फिर से पत्र लिखा तो मुख्य सचिव ने आपत्ति जनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया, लेकिन उसमें नालों की सफाई पर कोई रिपोर्ट नहीं दी.
उन्होंने कई मामलों में आचार संहिता का हवाला देकर जवाब देने से इनकार कर दिया, जबकि अप्रैल में उन्होंने BJP नेता और मौजूदा सांसद के साथ दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में बैठक की, जिसमें स्थानीय लोग भी मौजूद थे. यह सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. मंत्री ने अपने पत्र में भाजपा नेताओं के साथ बैठक की तस्वीर संलग्न करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है