दिल्ली पुलिस ने कुछ मेट्रो ट्रेनों के भीतर और स्टेशनों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के संबंध में लिखे गए संदेश के मामले में FIR दर्ज की है. ‘आप’ ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है और इस मुद्दे पर मुलाकात के लिए निर्वाचन आयोग से समय मांगा है
डीसीपी (मेट्रो) ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) से मेट्रो कोच के अंदर लेखन के संबंध में एक शिकायत मिली है. राजौरी गार्डन मेट्रो पुलिस थाने में संबंधित कानूनों के तहत आगे की जांच के लिए मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन और स्टेशन के भीतर लिखे कुछ संदेशों की तस्वीर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर एक अकाउंट के जरिये शेयर की गईं.
मेट्रो ट्रेन के भीतर एक संदेश में लिखा गया, ‘‘केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए! कृपया! अन्यथा आप उन तीन थप्पड़ को याद कर लें जो आपको पूर्व के चुनाव में लगे थे. अब असली मुक्का/थप्पड़ जल्द लगेगा. झंडेवालान में आज की बैठक है