दिल्ली
Trending

Delhi High Court’भगवान शिव हमारी सुरक्षा के मोहताज नहीं’, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए मंदिर के ध्वस्तीकरण के आदेश

विज्ञापन

Delhi High Court On Lord Shiva: भगवान शिव को हमारी सुरक्षा की जरूरत नहीं है। हमें उनका आशीर्वाद चाहिए। ये बातें दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना नदी (Yamuna River) के बाढ़ क्षेत्र में मौजूद एक अवैध शिव मंदिर को गिराने के खिलाफ की याचिका पर भगवान शिव को पक्षकार बनाने से इनकार करते हुए कही है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि यदि यमुना नदी के तलहटी क्षेत्र और बाढ़ वाले इलाकों को सभी अतिक्रमणों और अनधिकृत निर्माण से मुक्त कर दिया जाता है तो भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) अधिक प्रसन्न होंगे

दिल्ली के गीता कॉलोनी के पास और यमुना बाढ़ के मैदानों के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर को गिराने की दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए DDA) की कार्रवाई के विरुद्ध दायर याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दी कि भगवान शिव को हमारी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा की पीठ ने कहा कि अदालत ने कहा कि हम लोगों को उनकी सुरक्षा और आशीर्वाद चाहते हैं

जस्टिस धर्मेश शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील द्वारा आधे-अधूरे मन से दी गई यह दलील कि मंदिर के देवता होने के नाते भगवान शिव को भी इस मामले में पक्षकार बनाया जाना चाहिए। उसके सदस्यों के निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए पूरे विवाद को एक अलग रंग देने का एक हताशाजनक प्रयास है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button