Delhi Excise Policy Case: मुकदमे में कोई प्रगति नहीं, सिसोदिया की दलील पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जमानत का अनुरोध करते हुए दलील दी है कि वह 16 महीनों से जेल में हैं और उनके खिलाफ मुकदमे में पिछले साल अक्टूबर से अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है. जस्टिस केवी. विश्वनाथन और जस्टिस बी आर गवई की पीठ सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी
सुप्रीम कोर्ट 16 जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया था और उसने CBI ,ED से जवाब मांगा है. मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टचार तथा धनशोधन के मामलों में उनकी जमानत याचिकाओं पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हुए भी एक याचिका दायर की है.
CBI ने शराब नीति मामले में सिसोदिया की कथित भूमिका को लेकर 26 फरवरी 2023 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. ED ने CBI की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन के मामले में 9 मार्च 2023 को उन्हें गिरफ्तार किया था