छत्तीसगढ़ (ACC minister) की विष्णुदेव साय सरकार ने मंत्रिमंडल में भाजपा के कद्दावर नेता दयाल दास को एक बार फिर मौका मिला है। नवागढ़ विधायक दयालदास बघेल को जमीनी नेता माना जाता है, उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरूआत सरपंच के पद से की थी। यह पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। इस लिहाज से वह मौजूदा सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में शामिल हैं l
(ACC minister) अनुसूचित जाति वर्ग के बड़े नेता दयालदास बघेल ग्राम पंचायत कुंरा के सरपंच रहे हैं। वह नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से साल 2003 में पहली दफा विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद उन्होंने 2008 और 2013 में भी विधायक चुनाव जीता।उन्हें 2008 में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहने का मौका मिला था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट में दयालदास बघेल फिलहाल एकमात्र अनुसूचित जाति वर्ग के मंत्री है l लिहाजा छत्तीसगढ़ में भाजपा एसी वर्ग का भी वही प्रतिनिधित्व करेंगे।
दयालदास बघेल पूर्ववती रमन सिंह सरकार में वाणिज्य, उद्योग, सहकारिता संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भी थे। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था, किंतु लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भूपेश बघेल सरकार के पीएचई मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्रकुमार को हराकर कर जीत हासिल की है। एक जुलाई 1954 को बेमेतरा जिले के ग्राम कुंरा में जन्मे दयालदास बघेल के दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं।