बीजापुर/सुनील मर्सकोले: (CRPF) बीजापुर के सरकेगुड़ा से आसपास के इलाके में आज सुबह सी/168 बटालियन एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी l वापसी के समय सीआरपीएफ सी/168 के कंपनी कमांडर श्री चन्द्र सिंह पंवार, वहीं कोरसागुड़ा गांव के तभी आसपास के लोगो का हालचाल जाना आसपास के लोगो ने बताया कि वह एक युवक जो की बहुत बीमार है l
मरीज का नाम रमेश काकेम उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र आयतु काकेम, काफी बीमार की हालत में मिला l तभी उसका के CRPF री.पु.बल के जवान द्वारा उसकी मलेरिया किट द्वारा जांच की और मलेरिया पॉजिटिव पाया गया l उसको दवाई दी गई और बासागुडा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अस्पताल से बात करके तुरंत बाइक एंबुलेंस बुलवाकर उसे बेहतर इलाज के लिए बासागुड़ा अस्पताल भेज दिया गया। काकेम रमेश के परिवार वाले काफी खुश है क्योंकि सही समय पर उसको इलाज मिला l
कमांडर श्री चन्द्र सिंह पंवार द्वारा भविष्य में भी यदि किसी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ी इसका भी आश्वासन दिया। रि पु बल समय समय पर गांव में जाकर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सामान, दवाई आदि बांटती है। भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो सरकारी योजनाओं की ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश की जा रही है और ग्रामवासियों को जागरुक भी कर रही है, ताकि सरकारी योजनाओं का फायदा अधिक से अधिक लोगों को मिले।