रायपुर: (Crime News) एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत जयस्तंभ चैक के पास मयूरा होटल के बाजू स्थित राज पान पैलेस में प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री की जा रही है। इस पर पुलिस ने पान दुकान में अपना पाईंटर भेजकर हुक्का से संबंधित सामग्री का टेस्ट पर्चेस कराया गया, टेस्ट पर्चेस के दौरान पान दुकान में उपस्थित व्यक्तियों ने हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों की बिक्री करना पाया गया।
Crime News इस दौरान टीम के सदस्यों की ओर से पान दुकान में रेड कार्रवाई की गई। दुकान में दो लोग उपस्थित थे, पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अशोक कुमार मंधानी और अनुराग मंधानी बताया। पुलिस ने पान दुकान की तलाशी लेने पर पान दुकान में हुक्का से संबंधित सामाग्री रखा होना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके उन्होंने अपने पान दुकान में हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों की बिक्री करना बताने के साथ ही हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों का भंडारण करना भी बताया ।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित हुक्का पॉट, पाइप, नोजल, कोल, विभिन्न प्रकार के फ्लेवर, तंबाकू और हुक्का से संबंधित अन्य सामाग्री जब्त किया गया। जब्त सामान की कीमत 17 लाख रुपये आंकी गई है। जिसमे आरोपी के नाम अशोक कुमार मंधानी 58 साल, निवासी राजीव नगर खम्हारडीह रायपुर, अनुराग मंधानी 32 साल, निवासी राजीव नगर खम्हारडीह रायपुर l