राजनीति
Trending

Controversies in Congress : लोकसभा के टिकट को लेकर कांग्रेस में विवाद..‘नहीं कर सकते एक परिवार की गुलामी’

विज्ञापन

बेंगलुरु: (Controversies in Congress) लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक कांग्रेस में जारी सियासी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा के दामाद को कोलार से टिकट देने पर बवाल मचा हुआ है। पार्टी के विधायकों के साथ-साथ अन्य नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस के पांच विधायकों ने इसी मामले को लेकर इस्तीफा देने की बात भी कह दी है।

Controversies in Congress दरअसल कांग्रेस पार्टी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा के एक रिश्तेदार को कोलार निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया है। अब कुछ कांग्रेस विधायक इसका विरोध कर रहे हैं। पांच विधायकों ने इस इस्तीफा देने की धमकी भी दी है। विधायकों ने कहा कि वे ‘एक परिवार की गुलामी’ नहीं कर सकते। उन्होंने पार्टी पर परिवार के भीतर टिकट बांटने का आरोप लगाया है। खास बात यह कि इन विधायकों में मंत्री एमसी सुधाकर भी शामिल हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पार्टी आलाकमान ने उनकी बातें सुनी लेकिन मांगों पर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 21 मार्च को कर्नाटक के 17 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। कोलार जिले के तीन विधायक कोथुर जी मंजूनाथ (कोलार), के वाई नांजेगौड़ा (मलूर) और एमसी सुधाकर (चिंतामणि) और दो विधान पार्षद अनिल कुमार और नसीर अहमद पेद्दन्ना की उम्मीदवारी का विरोध जता रहे हैं। यह लोग चाहते हैं कि टिकट अनुसूचित जाति के दक्षिणपंथी समुदाय के उम्मीदवार को दिया जाए। बता दें, सुधाकर सिद्धारमैया मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री हैं।

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा की बहन गीता शिवराजकुमार, शिमोगा सीट से चुनाव लड़ेंगी। हावेरी-गडग सीट पर पार्टी ने आनंदस्वामी गद्दादेवरमठ को टिकट दिया है, जो शिराट्टी के पूर्व विधायक जीएस गद्दादेवरामठ के बेटे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को गुलबर्गा से टिकट दिया गया है।

कांग्रेस विधायक राघवेंद्र हितनाल के भाई राजशेखर हितनाल को कोप्पल सीट से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस विधायक शरत बचेगौड़ा के रिश्तेदार वेंकटरामेगौड़ा मांड्या से पार्टी के उम्मीदवार हैं। हासन के उम्मीदवार श्रेयस पटेल पूर्व मंत्री पुट्टस्वामीगौड़ा के पोते हैं। कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button