दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के कॉलेजों की दीवारों पर विवादित नारे लिखे गए हैं. ‘चुनाव का बहिष्कार’ करने की बात कही गई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है
दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवारों पर कई जगह लाल रंग से ‘बॉयकॉट इलेक्शन’ के नारे लिखे गए हैं. 25 मई को दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान संपन्न कराया जाना है. अज्ञात नंबर से दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों में कॉल किया गया और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने इस मामले में सूचना मिलते ही जांच शुरू की और पता चला कि यह कॉल फर्जी हैं. कैंपस में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है
ABVP की ओर से कहा गया है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब दिल्ली का युवा मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेना चाहता है, इसके लिए बेहद उत्साहित है, तो इस तरह के अलोकतांत्रिक नारे लिखे गए. ABVP इसका कड़ा विरोध कर कार्रवाई की मांग करता है. इस पूरे रोड पर लगे CCTV फुटेज को चेक कर कार्रवाई की जानी चाहिए