दिल्लीराजनीति
Trending

Kisan Andolan के बीच कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो MSP की गारंटी देंगे

विज्ञापन

नई दिल्ली: (Kisan Andolan) देश के 150 से अधिक किसान संगठन विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे हैं l दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है l इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा ऐलान कर दिया है l उन्होंने कहा है कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो MSP की गारंटी देंगे l

Kisan Andolan कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ये ऐलान किया है l इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद थे l राहुल गांधी ने कहा है कि स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार हम MSP देंगे l MSP का मतलब मिनिमम सपोर्ट प्राइस है l MSP वह दर है, जिस पर सरकार किसानों की फसल को खरीदा करती है l

केंद्र सरकार फसलों की न्यूनतम कीमत तय करती है l भले बाजार में फसलों का दाम कम हो लेकिन सरकार MSP दरों पर ही फसल की खरीदी करती है l जैसे- सरकार ने गेहूं की MSP 50 रुपये तय की है, लेकिन बाजार में 25 रुपये में खरीदी हो रही है l फिर भी सरकार को 50 रुपये में ही गेहूं खरीदनी होगी l

दरअसल, सरकार कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों को मानने के लिए बाध्य नहीं है l किसानों की मांग है कि MSP को सरकार कानून बनाए और इसकी गारंटी दी जाए l किसानों ने 2020-2021 के आंदोलन के दौरान भी ये मांग उठाई थी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button