राजनीति
Trending

मोदी कैबिनेट के फैसले को कांग्रेस नेता Adhir Ranjan Chaudhary ने बताया रिश्वतखोरी

विज्ञापन

पश्चिम बंगाल: (Adhir Ranjan Chaudhary) मुर्शिदाबाद में सांसद और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी क्या करते हैं, ये आम लोगों से पूछें। लोगों को भी आईने के सामने खड़े होकर खुद से पूछना चाहिए, आईना उन्हें बता देगा। राहुल गांधी ने ‘पांच प्रण’ लिया है जिसमें उन्होंने किसानों के लिए एमएसपी और बेरोजगारों के लिए स्टार्टअप की गारंटी का वादा किया है। वह जो भी वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं l हम हार सकते हैं लेकिन हम अपने वादों पर कायम हैं।

Adhir Ranjan Chaudhary चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो महिलाओं को छूट ड़े रहे हैं मोदी, यह छूट के नाम पर एक तरह की रिश्वतखोरी है जो उन्होंने इस उम्मीद से दी है कि इसका असर मतपेटी में दिखेगा। दरअसल, मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक की ओर से गुरुवार को कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें केंद्र कर्मचारियों के डीए को 4 प्रतिशत बढ़ाने, उज्जवला योजना के लभर्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी अगले वित्त वर्ष तक जारी रखने, जूट पर एमएसपी, एआई मिशन और पूर्वोत्तर राज्यों में औद्योगीकरण के लिए कई अहम फैसले लिए गए l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button