बिहार: (Acharya Pramod Krishnam) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन से अपने रिश्ते ख़त्म कर लिए हैं। उन्होंने राजद का साथ छोड़ कर अब एनडीएस के साथ बिहार की सत्ता पर काबिज हो गए हैं। नीतीश कुमार के इस बगावत के बाद विपक्षी दल उनपर लगातार हमले कर रहे हैं l इसी बीच कांग्रेस के नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम में भी उन्हें निशाने पर लेते हुए कहा हैं कि नीतीश कुमार ने इण्डिया गठबंधन का अंतिम संस्कार कर दिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी को महान बताते हुए लिखा हैं कि कांग्रेस कभी भी किसी को जाने से नहीं रोकती l
Acharya Pramod Krishnam जयराम रमेश ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा हैं। उन्होंने बताया ’23 तारीख को नीतीश कुमार ने पटना में बैठक बुलाई थी। सभी बैठकों में नीतीश कुमार मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई संकेत नहीं दिए। बिहार में कुछ ऐसे नेता है जो गिरगिट को भी कड़ी टक्कर देते हैं। पर ये अफसोस की बात है कि आखिरी समय में उन्होंने हमारा साथ छोड़ा। सही समय पर बिहार की जनता नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री को जरूर जवाब देगी l
नीतीश कुमार के इस फैसले पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा “जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है। राजनीति में ये सब होता रहता है। नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था….जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है l