बिलासपुर: (Avnish Sharan) सिम्स अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास जारी है। जिसके लिए लगातार सिम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं व वहां की व्यवस्थाओं को देखने के लिए मंत्री, अधिकारी पहुंच रहे हैं । माना जा रहा है कि हाईकोर्ट के फटकार का नतीजा है कि सिम्स में धीरे-धीरे बदलाव हो रहे है। वहीं मंगलवार को जिला कलेक्टर अवनीश शरण औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां पार्किंग के बजाए गेट के सामने की पार्किंग देखकर भड़क गए। जिसे तत्काल सही करने के लिए कहा।
Avnish Sharan बता दें, हाईकोर्ट ने सिम्स में अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार नजर बनाए हुए है और यहां की व्यवस्था को ठीक करने का जिम्मा प्रशासन को दिया है। वहीं इस कार्य में कलेक्टर अवनीश शरण जुटे हुए है। सिम्स में लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास कर रहे है। मंगलवार को भी सिम्स में निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने मरीजों के परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना साथ ही व्यवस्था बनाए रखने सिम्स प्रबंधन निर्देश दिया।
कलेक्टर ने गेट के सामने लगाए गए वाहनों को देखकर फटकार लगाई और कहा कि निजी एंबुलेंस के लिए रिवर व्यू रोड पर पार्किंग बनाया गया है उसका इस्तेमाल करे। दोबारा इस तरह से पार्किंग करने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सिम्स निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने सिम्स की व्यवस्था को देखते हुए यहां के गार्डन, पुराने लोहे के दीवार सहित अन्य पुराने सामान को बदलने व एलईडी डिस्प्ले लगाने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने सिम्स के सौंदर्यीकरण के लिए प्रबंधन को आदेश दिया है। जल्द ही सिम्स नए रूप में देखने को मिलेगा