नई दिल्ली: (CNG Price Decreased) दिल्ली की जनता के लिए लंबे समय बाद राहत की खबर सामने आ रही है। हाल ही में सीएनजी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपए की कटौती की है जिसके बाद सीएनजी के दाम घटकर 78.09 नई कीमते आज सुबह से ही लागू हो गईं हैं । राज्य संचालित महानगर गैस (MGL) ने मंगलवार को सीएनजी (CNG Price) की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की है l
CNG Price Decreased IGL ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में कहा कि 7 मार्च 2024 (गुरुवार) को सुबह 6:00 बजे IGL के सभी क्षेत्रों में CNG की कीमतों में 2.5 रुपये प्रतिकिलोग्राम की कटौती हुई है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये प्रतिकिलोग्राम है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में यह 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम होगी l सीएनजी के लेटेस्ट रेट:-
- राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपए प्रति किलोग्राम है।
- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
- नोएडा में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है l