मध्यप्रदेश: (CM Mohan Yadav on Kejriwal Arrest) आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली समेत पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां आप और विपक्ष के लोग सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं भाजपा के लोग इस कार्रवाई को सही बता रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है l
CM Mohan Yadav on Kejriwal Arrest मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने वाले आप नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, अरविंद केजरीवाल को पद का माध है। मुख्यमंत्री के रूप में जेल जाना, बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है, आज तक कभी ऐसा समय नहीं आया। डॉ यादव ने कहा कि अपने देश का इतिहास है कि जब किसी पर कोई आरोप लगता है तो वो सबसे पहले अपना इस्तीफा देता है, जब तक आरोप से बरी ना हो जाए, तब तक वो अपना दायित्व नहीं लेता। लाल बहादुर शास्त्री जी से लेकर लालकृष्ण आडवाणी तक किसी ने अपना दायित्व नहीं लिया l
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि, जब उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का एक डायरी में झूठा नाम आया था, तब उन्होंने तुरंत सभी पदों से इस्तीफा दिया था। यहां तक की सांसद पद तक से भी इस्तीफा दिया और कोर्ट को फेस किया। कोर्ट को फेस करने के बाद ही ये डिसाइड हुआ कि वो पार्टी का चुनाव लड़े और बाद में वो पदाधिकारी हुए। मैं मान कर चलता हूं कि लोकतंत्र में अगर किसी के ऊपर उंगली उठ रही है, और उसके ही पार्टी के दो-दो मंत्री आरोप में जेल में बंद हैं। जिन्हें लगातार प्रयास करने के बाद भी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिली।