रायपुर: (CM Bhupesh) छत्तीसगढ़ प्रदेश में हुए 17 नवंबर के मतदान का परिणाम आज आने वाला है। जिसके लिए गिनती शुरु हो गई है और अब परिणाम के रुझान आना शुरु हो गए है। बात करें पाटन की तो जहां एक ओर भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं तो दूसरी ओर सरगुजा से टीएस सिंह देव पीछे चल रहे हैं।
जानें कौन मंत्री कितने वोटों से है आगे
भूपेश बघेल- 2470वोट से आगे चल रहे हैं
टीएस सिंहदेव- 8169 वोट से पीछे चल रहे हैं
ताम्रध्वज साहू- 5900 वोट से पीछे चल रहे हैं
अमरजीत भगत-8000 वोट से पीछे चल रहे हैं
गुरू रूद्र कुमार-5300 वोट से पीछे चल रहे हैं
शिवकुमार डहरिया- 5000 वोट से पीछे चल रहे हैं
जयसिंह अग्रवाल – 13000 वोट से पीछे चल रहे हैं
कवासी लखमा – 940 वोट से आगे चल रहे हैं
चरणदास महंत-1200 वोट आगे चल रहे हैं
मोहन मरकाम-11193 वोट से पीछे चल रहे हैं
उमेश पटेल- 8934 वोट से आगे चल रहे हैं
रवींद्र चौबे- 4104 वोट से पीछे चल रहे हैं