बिहार: (Chirag Paswaan) लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पक्ष-विपक्ष के बीच ज़ुबानी जंग जारी है। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सांसदों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए शून्य काल को बाधित करने की कोशिश करते रहते हैं।
(Chirag Paswaan) चिराग पासवान ने कहा बिहार की आम जनता रोज़ मारी जा रही है, विपक्ष के सांसदों को यह नहीं दिखता है। इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही थी, उसी दिन बिहार में एक एएसआई की हत्या कर दी गई थी। इस पर इंडिया गठबंधन के सांसदों ने कुछ नहीं कहा, इन लोगों के पास मुद्दा नहीं बचा है तो बेतुकी बयानबाज़ी करते हैं।
सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने बताया कि किस तरह गठबंधन में साथ होकर सरकार चला रहे हैं, इसके बावजूद लालू-राबड़ी पर कटाक्ष करते आ रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हर मंच से अपने 15 साल पुराने कार्यकाल की बात करते हैं।
इससे तो यही ज़ाहिर करना चाहते हैं ना की लालू जी और राबड़ी जी का कार्यकाल सही नहीं था। बिहार की तस्वीर नीतीश कुमार ही बदल सकते हैं, कोई और नहीं कर सकता है। वैसे ही राजद नेता यह दावा करते हैं कि तेजस्वी यादव सीएम नहीं बनेंगे तो बिहार का विकास नहीं होगा।
चिराग पासवान ने कहा कि हकीकत तो यह है कि बिहार में बना यह गठबंधन एक दूसरे की महत्कांक्षाओं को पूरा करने के लिए बना है। इस गठबंधन में ने वैचारिक सामानता है और ना ही सैद्धांतिक सामानता है। सिर्फ एक दूसरे का लाभ लेने के लिए यह दोनों दल एक दूसरे के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं।