छत्तीसगढ़
Trending

Manipur Violence से बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद हुई प्रभावित, मणिपुर से बस्तर पहुंचे इस कोच ने गृह मंत्री अमित शाह से कही ये बात

विज्ञापन

मणिपुर (Manipur Violence) में लंबे समय से जाति संघर्ष चल रहा है और इस शांति के बीच भी यहां खेलकूद गतिविधियां कम नहीं है। हालांकि मणिपुर का बड़ा हिस्सा इससे प्रभावित हुआ है। मणिपुर से बस्तर शालाएं तलवारबाजी/फेंसिंग प्रतिस्पर्धा में शामिल होने आए खिलाड़ियों से बातचीत में मालूम पड़ा कि हिल एरिया के बड़ी संख्या में खिलाड़ी अब खेल कूद गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं l उनकी पढ़ाई और खेलकूद में रुचि प्रभावित हुई है। मणिपुर से आए कोच ने कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चाहते हैं कि मणिपुर में शांति हो बिना शांति के कुछ भी नहीं हो सकता ना पढ़ाई, ना खेलकूद l

Manipur Violence नई पीढ़ी को डेवलपमेंट के लिए संघर्ष से मुक्ति चाहिए उन्होंने कहा कि मणिपुर में शरणार्थी समस्या भी एक बड़ी वजह रही है जिससे संघर्ष बढ़ रहा है। बावजूद इसके वहां के युवा खेलकूद और पढ़ाई में रुचि लेने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से वे बस्तर आए। बस्तर में और मणिपुर में कोई फर्क नहीं है। ऐसा लगा कि वे मणिपुर से निकलकर फिर मणिपुर आ गए हैं एक ट्राइबल एरिया दूसरे ट्राइबल एरिया से इतनी समानता रखता है बस्तर मणिपुर जैसा ही है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button