रायपुर: (Vishnudev Sai) आज देश का अंतरिम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इस बजट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शाबासी दी। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया l
Vishnudev Sai मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करता “बजट 2024-25” भारत के करोड़ों जन आशाओं, अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करने का माध्यम है। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए मध्यम वर्गीय एवं गरीब कल्याण परक योजनाओं का समावेश किया गया है, जो इसे प्रशंसनीय बनाता है l
बजट में छत्तीसगढ़ के हितों को भी ध्यान में रखते हुए सौगातें दी गई हैं, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को सहृदय धन्यवाद देता हूँ। बजट 2024-25 के लिए मेरी शुभकामनाएं l